मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोडवेज चालक से मारपीट करने के दो आरोपी काबू

07:45 AM Jul 08, 2025 IST

बल्लभगढ़ (निस) :

Advertisement

सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद में हरियाणा रोडवेज बस के चालक से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो प्राइवेट बस कर्मियों को गिरफ्तार किया है। घटना बल्लभगढ़ बस अड्डे की है, जहां आगरा के लिए सवारियाँ भर रहे रोडवेज चालक से प्राइवेट बस के चालक और परिचालक ने बहस के बाद मारपीट की। शिकायत में बताया गया कि प्राइवेट बस कर्मी सवारियों को उतारने लगे और विरोध करने पर रोडवेज कर्मियों से झगड़ा कर लिया। इस पर थाना सिटी बल्लभगढ़ में केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बस अड्डा पुलिस चौकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज (निवासी राची बांगर, मथुरा) और कपिल (निवासी भगवानगढ़ी, मथुरा), दोनों हाल निवासी ऊंचा गांव, बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement