मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंकित हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

07:51 AM Jun 20, 2025 IST

फतेहाबाद (हप्र) :

Advertisement

भूना पुलिस ने अंकित हत्याकांड में वांछित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अंकित की शादीशुदा गर्लफ्रेंड के पति रमेश उर्फ बकरा व अश्वनी उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया गया, जबकि विजय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। भूना पुलिस की जांच में सामने आया कि रमेश के खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी अश्वनी के खिलाफ चोरी, मारपीट, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़े 15 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गौरतलब हैं कि 10 जून को मामला दर्ज किया गया था कि अंकित अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया तो उसके पति ने साथियों के साथ अंकित की हत्या करके शव भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। भाखड़ा नहर से अंकित का शव 10 जून को बरामद हुआ था।

Advertisement
Advertisement