ब्लाइंड मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
हांसी, 18 जनवरी (निस)
थाना शहर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विरेन्द्र, निवासी सरदूलगढ़, मानसा पंजाब (हाल निवासी भाटिया कॉलोनी, हांसी) व मंजीत, निवासी लालवास जिला फतेहाबाद (हाल निवासी समाधा रोड, खरड़ चुंगी, हांसी) के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विरेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि पकंज, निवासी सिवानी का उसके घर आना-जाना था। अपनी पत्नी के अवैध संबध के शक में वह पकंज से रंजिश रखने लगा था। उसने पूछताछ में बताया कि योजना बनाकर पंकज को भाई के आॅपरेशन की बात कहकर हिसार के सिविल अस्पताल में बुलाया और बाद में उसे रुपये लेने के बहाने हांसी ले आया जहां पर पहले ही उसका भाई व मंजीत ई-रिक्शा लेकर खड़े थे। फिर सभी ई-रिक्शा में बैठकर देपल रोड नहर पर आ गए। इस दौरान पंकज के साथ अवैध संबंधों को लेकर बहस हो गई और फिर चाकू से पंकज की गर्दन पर कई वार किए। पकंज को मरा हुआ समझकर उसे नहर में धकेल दिया। घटना के बाद ई-रिक्शा लेकर वे हांसी आ रहे थे कि रास्ते में ई-रिक्शा पलटने से उसका भाई घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयोग चाकू बरामद कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।