एटीएम कार्ड बदल कर पैसे निकालने के दो आरोपी काबू
रेवाड़ी, 19 जनवरी (हप्र)
सीआईए-2 धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर धोखे से पैसे निकालने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जिला नूंह के गांव मालाहका निवासी अरसद व सालिम के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया की गांव घोषगढ़ निवासी विनोद कुमार ने शिकायत में बताया था कि वह अक्तूबर 2023 में कोसली कोर्ट मे तारीख पर गया था। जब वह कोसली के बैंक आफ बडोदा के पास बने एटीएम पर पैसे निकालने के लिए गया तो वहा मौजूद दो युवकों ने धोखे से उसके एटीएम कार्ड को बदल दिया। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से 30 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी आबिद हुसैन को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने शनिवार को मामले के दो और आरोपियों अरसद व सालिम को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की वेन्यू गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।