मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चांदी का मुकुट व छत्र चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

08:34 AM Dec 09, 2024 IST

भिवानी, 8 दिसंबर (हप्र)
पुलिस ने गांव मोहिला स्थित मंदिर से चांदी का मुकुट व छत्र चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया। गांव मोहिला निवासी रमेश ने सिवानी थाना पुलिस को दी शिकायत दी थी कि चोर मंदिर से चांदी का मुकुट व छत्र चोरी कर ले गए।
सिवानी थाना के सहायक उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हिसार जिले के गांव लाधंड़ी निवासी संदीप व विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा हुआ कि वे नशे के आदी हैं।

Advertisement

Advertisement