चोर गिरोह को हथियार उपलब्ध करवाने के दो आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 12 दिसंबर (हप्र)
सीआईए-3 कोसली पुलिस ने लूट की योजना बनाने वाले शातिर चोरों को अवैध हथियार उपलब्ध कराने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन निवासी जगदीश व उसके बेटे रामेश्वर उर्फ पिन्कू के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 10 दिसंबर को रात्रि के समय सीआईए-3 कोसली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बेरली-देहलवास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए हैं। सीआईए की टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत करते मिले। उनकी बातचीत सुनने के बाद सीआईए की टीम ने वहां मौजूद पांच लोगों को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5 देसी कट्टे, 18 कारतूस, दो टॉर्च, कई औजार व 1 गाड़ी बरामद हुई। मामले में पांच आरोपियों देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, राज, मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल, जगदीश उर्फ लंबू उर्फ लाली व प्रेमपाल उर्फ लीला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि उपरोक्त गैंग के मास्टरमाइंड देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा व मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल सगे भाई हैं। इनके पिता भी यूपी के वांछित अपराधी बताये जाते हैं। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि राजस्थान के जिला भरतपुर के गांव रूध ईकरन के जगदीश व उसके बेटे रामेश्वर उर्फ पिन्कु ने उपरोक्त आरोपियों को अवैध असला उपलब्ध कराया था। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।