मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक से 11.50 लाख ठगने के दो आरोपी काबू

10:07 AM Nov 19, 2024 IST

रेवाड़ी, 18 नवंबर (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति से टास्क व इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के बुध विहार निवासी सन्नी खन्ना व सेक्टर-65 गुरुग्राम निवासी पारस बजाज के रूप में हुई हैं। आरोपी पारस बजाज के कब्जे 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 9 डेबिट कार्ड व 1 रुपये गिनने की मशीन बरामद की है। जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 17 अक्तूबर को गांव रामगढ़ के भगत सिंह ने शिकायत दी थी कि उसके पास 25 सितंबर 2023 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था, जिसमें टास्क के बदले पैसा कमाने का लालच दिया गया। उसे दिन में 25 टास्क पूरा करने के लिए कहा गया था, जिसके तहत यूट्यूब पर सब्सक्राइब करते हुए उसके स्क्रीन शॉट भेजने थे। उसने यह राशि बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर कर दी। उसके बदले उसे 1350 रुपये मिले थे। इसके बाद कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 1159550 रुपये ट्रांसफर कर दिए।

Advertisement

Advertisement