गौ हत्या कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने के दो आरोपी काबू
डबवाली, 2 दिसंबर (निस)
राजस्थान के सीमावर्ती जिला हनुमानगढ़ के दो व्यक्तियों ने महज अपनी कमाई के लिए गौ हत्या करके डबवाली क्षेत्र के सामाजिक माहौल को बिगाड़ रखा था। ये लोग जानवर का मांस निकाल कर मोटरसाइकिलों से बैगों में भरकर हनुमानगढ़ क्षेत्र में अपने परिचितों को बेच देते थे। अब जिला पुलिस डबवाली ने क्षेत्र में जन आक्रोश व धरना-प्रदर्शन का केंद्र बने मामले को सुलझा लिया है। उक्त मामले में गठित पुलिस की छह विशेष टीमों ने मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को काबू किया है। अरोपियों की पहचान आरफ अली पुत्र अब्दुल गफूर, ईमदाद पुत्र सासवर वासीयान नवा गांव (जिला हनुमानगढ़) के रूप में हुई है। बता दें कि गत 30 नवंबर को गांव गिदड़खेड़ा के गुरजिन्द्र सिंह के खेत में नील गाय/गाय के मांस के टुकडे जगह-जगह बिखरे हुए थे।
सदर पुलिस ने गुरजिन्द्र सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज किया था। क्षेत्र में लगातार उक्त घटनायें बढ़ने से ग्रामीणों ने गिदड़खेडा के निकट लगातार धरना लगा रखा था। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिधांत जैन ने बताया कि मामले में आरोपी आरफ अली व ईमदाद अनपढ़ हैं।