मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी करने के दो आरोपी काबू

06:41 AM Jan 23, 2025 IST

कैथल, 22 जनवरी (हप्र)
अमेरिका भेजने के नाम पर 39 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने फतेहाबाद जिला के गांव बलियाला निवासी जगमोहन व गांव समैण निवासी मंदीप को गिरफ्तार किया है। गांव गुहणा निवासी सुरेश ने कैथल पुलि को शिकायत दी थी कि उसका बेटा मनीष विदेश जाना चाहता था। उनके पड़ोसी शिव कुमार ने बताया कि उसके सगे मामा का लड़का गांव कमालआला, जिला फतेहाबाद निवासी सूरजमल युवाओं को विदेश भेजने का काम करता है। सुरेश ने बताया कि वह शिव कुमार के साथ 15 दिसंबर, 2022 को सूरज से टोहाना उसके ऑफिस में मिला और उसके बेटे को अमेरिका भेजने की बात 45 लाख रुपये में तय हो गई। सुरेश ने बताया कि बाद में आरोपी सूरज व जगमोहन, समैण निवासी मंदीप और कलड़ी निवासी अनिल ने अलग-अलग समय में उससे 39 लाख रुपये ले लिए। 15 फरवरी, 2023 को आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया और मार्च, 2023 में अजरबैजान भेज दिया। उसके बाद अप्रैल में कजाकिस्तान और वहां से तुर्की भेज दिया। उसके बेटे को आगे का कोई वीजा नहीं मिला तो उन्होंने एजेंट से बात की। आरोपी बोले कि वे जल्द अमेरिका का वीजा लगवा देंगे। बाद में उन्होंने फोन उठाने भी बंद कर दिए। दूसरे एजेंट के माध्यम से उसका बेटा 27 अप्रैल, 2023 को तुर्की से भारत वापस आया। सुरेश ने बताया कि जब उसने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी सूरजमल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बुधवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Advertisement

Advertisement