Twinkle Khanna Birthday : अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को खूबसूरत नोट लिखकर दी बर्थडे की बधाई, कहा - 'तेरे वरगा सच में होर कोई ना...'
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना के 51वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली और मजेदार पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके साथ बहुत ही प्यारा संदेश लिखा है।
अक्षय ने ट्विंकल को एक खुशनुमा हाई-फाइव दिया
वीडियो में ट्विंकल को किताब पढ़ते और धूप सेंकते हुए दिखाया गया है। इस क्लिप में उनका शांत और बौद्धिक रूप दिख रहा है। वीडियो के अंत में अक्षय ने ट्विंकल को एक खुशनुमा हाई-फाइव दिया, जिससे कपल की खुशनुमा केमिस्ट्री देखने को मिली।
वीडियो के साथ अक्षय ने एक मार्मिक नोट लिखा, "हैप्पी बर्थडे, टीना। तुम सिर्फ एक खेल नहीं हो; तुम पूरा खेल हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है- कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे, कैसे रेडियो पर कोई पसंदीदा गाना बजने पर दिल खोलकर गाना है और कैसे सिर्फ इसलिए नाचना है क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वरगा सच में होर कोई ना।" प्रशंसकों को उनका दिल को छू लेने वाला यह पोस्ट बहुत अच्छा लगा, जिसके बाद उस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
गौरतलब है कि अक्षय 2025 के लिए कमर कस रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म हाउसफुल-5 में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार हैं। यह 6 जून, 2025 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, उनके पास दो और रोमांचक प्रोजेक्ट हैं।