For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टीवी अभिनेत्री डॉली सोही का सर्विकल कैंसर से निधन

07:00 AM Mar 09, 2024 IST
टीवी अभिनेत्री डॉली सोही का सर्विकल कैंसर से निधन
Advertisement

मुंबई, 8 मार्च (एजेंसी)
टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्विकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 47 वर्ष की थीं। सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी।
अभिनेत्री को छह माह पूर्व ही सर्विकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं। सोही के भाई मनप्रीत ने कहा, ‘वह नहीं रहीं। अपोलो अस्पताल में तड़के लगभग चार बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सर्विकल कैंसर था जो उनके फेफड़ों तक फैल गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था।’ डॉली सोही ने ‘कुसुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘परिणीति’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था। अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉली ने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।

Advertisement

एक रात पहले बहन की हुई मौत

एक रात पहले ही बृहस्पतिवार को डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया था। वह भी अभिनेत्री थीं। टीवी धारावाहिक ‘बदतमीज दिल’ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अमनदीप लगभग 40 वर्ष की थीं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement