टीवी अभिनेत्री डॉली सोही का सर्विकल कैंसर से निधन
मुंबई, 8 मार्च (एजेंसी)
टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्विकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 47 वर्ष की थीं। सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी।
अभिनेत्री को छह माह पूर्व ही सर्विकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं। सोही के भाई मनप्रीत ने कहा, ‘वह नहीं रहीं। अपोलो अस्पताल में तड़के लगभग चार बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सर्विकल कैंसर था जो उनके फेफड़ों तक फैल गया था। उनकी तबीयत खराब होने के कारण हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था।’ डॉली सोही ने ‘कुसुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘परिणीति’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था। अपनी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में डॉली ने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी।
एक रात पहले बहन की हुई मौत
एक रात पहले ही बृहस्पतिवार को डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया था। वह भी अभिनेत्री थीं। टीवी धारावाहिक ‘बदतमीज दिल’ से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अमनदीप लगभग 40 वर्ष की थीं।