मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली सोने की मूर्तियां बेचने वाले के घर मिली सुरंग, फरार

07:28 AM Jul 17, 2024 IST

कोलकाता, 16 जुलाई (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में पुलिस ने कथित रूप से नकली सोने की मूर्तियां बेचने वाले व्यक्ति के घर के नीचे एक सुरंग का पता लगाया जो पास की एक नहर से जुड़ती है। यह नहर मतला नदी में मिलती है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान सद्दाम सरदार के रूप में हुई है और संदेह है कि उसने पुलिस की छापेमारी के दौरान भाग निकलने के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया था। अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सरदार ने सोशल मीडिया पर नकली सोने की मूर्तियां बेचकर कई लोगों को ठगा और कई लोगों से जिस सामान के लिए पैसे लिए उन्हें वह नहीं दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कुलतली क्षेत्र के केउराखाली गांव में आरोपी के घर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने शुरुआत में सरदार को पकड़ लिया था लेकिन महिलाओं और उसके भाई सहित परिवार के सदस्यों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर उसके भागने में मदद की। अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसके परिवार की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि किसी भी स्थिति में आरोपी के भागने के लिए ही सुरंग खोदी गई थी।

Advertisement

Advertisement