For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैहली में 22 लाख से लगेगा ट्यूबवेल : बावा हरदीप सिंह

07:21 AM Jun 04, 2025 IST
बैहली में 22 लाख से लगेगा ट्यूबवेल   बावा हरदीप सिंह
बीबीएन के गांव बैहली में ट्यूबवेल भूमि का पूजन करते विधायक बावा हरदीप सिंह। -निस
Advertisement

बीबीएन, 3 जून (निस)
नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह ने ग्राम पंचायत मस्तानपुर के गांव बैहली में जनता की सिंचाई से वंचित भूमि के लिए सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन करके कार्य को शुरू करवाया। इस ट्यूबवेल पर 22 लाख की राशि खर्च की जाएगी। विधायक हरदीप सिंह बावा ने बताया कि इससे लगभग 200 बीघा जमीन सिंचित होगी। विधायक ने लोगों की मांग पर तालाब के जिर्णोद्धार के लिए 3 लाख व पंचायत की सड़कों, सिंचाई और पेयजल स्कीमों के रखरखाव के लिए राशि उपलब्ध करवाने की बात कही। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कुछ का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से नालागढ़ में करोड़ों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के एसडीओ अभिषेक मोहन कपिल, जेई गोपाल शर्मा, प्रधान छोटू राम, पुर्व प्रधान रोशन सिंह, पुर्व प्रधान जोग राज, विचित्र सिंह, उप प्रधान जगजीत सिंह जग्गा, जगदीश सिंह जग्गी, लंबरदार गुरचरण सिंह, रामकरण सिंह, प्रधान खिल्लियां धर्मपाल, जरनैल सिंह, उप प्रधान खिल्लियां रतन लाल, अजमेर सिंह, तरसेम लाल, जसवीर सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement