मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्यूबवेल आपरेटरों को मिलेगा बकाया वेतन

02:14 PM Aug 30, 2021 IST

बाढड़ा, 29 अगस्त (निस)

Advertisement

पंचायत विभाग से संबंधित जिले के ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटरों के 16 माह के बकाया मानदेय पर सरकार ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले भर के सभी आपरेटरों का लगभग एक करोड़ 86 लाख का बजट जारी कर दिया हैै। पेयजल घरों के संचालन के लिए इन आपरेटरों को पिछला मानदेय जारी नहीं होने से वह दर्जनों बार आंदोलन कर चुके हैं। जिले के आपरेटरों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले माह ही जजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला को मांगपत्र दिया था। उनके आदेश के बाद पंचायत एवं विकास विभाग ने दादरी जिले के बाढड़ा के 28, झोझू के 50, बौंद के 5 कर्मचारियों के लिए एक करोड़ 86 लाख 64 हजार का बजट आवंटित किया।

‘डिप्टी सीएम ने करवाया समाधान’

Advertisement

ट्यूबवेल आपरेटर यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष बैनीवाल व हलका अध्यक्ष रमेश कुमार की अगुवाई में पहुंचे आपरेटरों ने कहा कि डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद मानदेय संबंधी समस्या दूर हो गई।

Advertisement
Tags :
आपरेटरोंट्यूबवेलबकायामिलेगा