ट्यूबवेल आपरेटरों को मिलेगा बकाया वेतन
बाढड़ा, 29 अगस्त (निस)
पंचायत विभाग से संबंधित जिले के ग्रामीण ट्यूबवेल आपरेटरों के 16 माह के बकाया मानदेय पर सरकार ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। विकास एवं पंचायत विभाग ने जिले भर के सभी आपरेटरों का लगभग एक करोड़ 86 लाख का बजट जारी कर दिया हैै। पेयजल घरों के संचालन के लिए इन आपरेटरों को पिछला मानदेय जारी नहीं होने से वह दर्जनों बार आंदोलन कर चुके हैं। जिले के आपरेटरों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले माह ही जजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला व विधायक नैना चौटाला को मांगपत्र दिया था। उनके आदेश के बाद पंचायत एवं विकास विभाग ने दादरी जिले के बाढड़ा के 28, झोझू के 50, बौंद के 5 कर्मचारियों के लिए एक करोड़ 86 लाख 64 हजार का बजट आवंटित किया।
‘डिप्टी सीएम ने करवाया समाधान’
ट्यूबवेल आपरेटर यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष बैनीवाल व हलका अध्यक्ष रमेश कुमार की अगुवाई में पहुंचे आपरेटरों ने कहा कि डिप्टी सीएम के हस्तक्षेप के बाद मानदेय संबंधी समस्या दूर हो गई।