मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्यूबवेल की जमीन ट्रैक्टर कंपनी को अलाट, बिफरे ग्रामीण

12:36 PM Jun 10, 2023 IST

योग राज भाटिया/निस

Advertisement

बीबीएन 9जून

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत गांव मलकुमाजरा में स्थापित टयूबवेल पर एक ट्रैक्टर की कंपनी और जल शक्ति विभाग में टकराव हो गया है। जल शक्ति विभाग ने गांव मलकुमाजरा घराठ गांव के लिए लगभग चार वर्ष पहले टयूबवेल स्थापित किया था। बीते वर्ष उक्त जमीन उद्योग विभाग ने बद्दी की नामी ट्रैक्टर कंपनी को अलॉट कर दी है। अब जब विभाग ने टयूबवेल के लिए पंप हाउस का काम शुरू किया तो ट्रैक्टर कंपनी ने उक्त जमीन पर अपना मालिकाना हक जताना शुरू कर दिया है, जिससे गांव मलकुमाजरा घराठ व भुडड बैरियर के लोग उक्त कंपनी के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। उन्होंने सीएम से ट्रैक्टर कंपनी को आवंटित की गई जमीन तुरंत रद्द करने की मांग की है। गांववासियों ने उक्त घटनाक्रम की जानकारी मुख्य संसदीय सचिव व दून विधायक राम कुमार चौधरी को दी। इसके बाद चौधरी ने मौके पर जल शक्ति विभाग अधिशाषी अभियंता पवन कुमार व उद्योग विभाग के उप निदेशक संजय कंवर को मौके पर बुलाकर लोगों की समस्या को हल करवाने के निर्देश दिए।

Advertisement

मलपुर पंचायत के गांव मलकुमाजरा घराठ व भुडड बैरियर के लज्जा राम लाला, बालक राम, जयपाल ठाकुर, गुरदेव सिंह, गुरदयाल सिंह ठाकुर, श्याम लाल फौजी, पूर्व प्रधान पोला राम चौधरी, पूर्व प्रधान जीत राम, पंच देवो देवी, गुरचरण सिंह, हंसराज पूर्व प्रधान, जाति राम लंबरदार ने आरोप लगया उद्योग विभाग ने गांव की शामलात जमीन को एक उद्योग को आवंटित करके लोगों के हितों का गला घोंट दिया है।

Advertisement