बुजुर्ग महिला के हाथों करवाया ट्यूबवेल का उद्घाटन
फरीदाबाद, 21 नवंबर (हप्र)
बड़खल क्षेत्र से विधायक धनेश अदलक्खा द्वारा आज पांच नंबर एफ ब्लॉक में पानी के टयूबवेल का उद्घाटन बुजुर्ग महिला के हाथों से करवाया ताकि लोगों को मीठा पानी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा उन्होंने 1 नंबर जे ब्लॉक की समस्याओं पर चर्चा की और जल्दी ही उनका निवारण करने का आश्वासन दिया जिसमें सामुदायिक केन्द्र का नवीनीकरण, पार्क में नया फुटपाथ, लाइटें, साफ-सफाई, बाबा दाल वाली गली की नई सडक़ का निर्माण शामिल था। विधायक धनेश अदलखा का एफ ब्लॉक में आने पर लोगों ने फूल मालाओं और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस मौके पर धनेश अदलखा ने कहा कि आपने भाजपा और मुझमें जो विश्वास व्यक्त किया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर जनता ने केन्द्र व प्रदेश की नीतियों पर मुहर लगाई है। धनेश अदलक्खा ने कहा कि बड़खल विधानसभा क्षेत्र को चमकाने और खुशहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर लोगों ने पार्क में लाइटें लगाने की मांग रखी जिसे विधायक ने तुरन्त मंजूर कर दिया। इसके अलावा महिलाओं ने बताया कि रात में असामाजिक तत्व यहां बैठकर शराब पीते हैं, जिससे यहां का माहौल बिगड़ रहा है।
महिलाओं की बात सुनने के बाद धनेश ने तुरन्त एसएचओ को फोन किया और कहा कि रात में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे लोगों की धर पकड़ कर उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
इस मौके पर पांच नंबर एफ ब्लॉक के प्रधान विजय कथूरिया, उपप्रधान रवि चावला, महासचिव संजीत कुमार दत्ता, संयुक्त सचिव आई के सहगल, कोषाध्यक्ष राजेश मेहताएकानूनी सलाहकार संदीप सेठी, रणजीत सिंह राणा, गुरदेव सिंह, मदन थापर, प्रवेश मखीजा, राजू रतरा, गुरजीत सिंह बांगा, बिटटू बांगा, उमेश शर्मा, गुरचरण सिंह, बलवंत आंटी, डिंपल कथूरिया, पूनम और 1 नंबर जे ब्लॉक से दिनेश भाटिया जावा निवर्तमान पार्षद, राकेश भाटिया बन्नूवाल एसोसिएशन के प्रधान, ओम प्रकाश भाटिया, जूली अरोड़ा, हरीश भाटिया, प्रीतम अरोड़ा, संजीव ग्रोवर, योगेश भाटिया, ओम प्रकाश खेड़ा, कुलदीप भाटिया, रिंकू भाटिया, अमरजीत सिंह व जे ब्लॉक की महिला शक्ति उपस्थित थे।