ट्यूबवेल कनेक्शन की फाइल गुम, मामला पहुंचा सीएम विंडो
नूंह/मेवात, 9 सितंबर(निस)
जिला के गांव पंचगांवा (तावड़ू) के ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम परिवर्तन की फाइल कथित तौर से बिजली विभाग द्वारा गुम करने का मामला तूल पकड़ना शुरू हो गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिजली विभाग की कथित लापरवाही से ही उनके द्वारा जमा कराई गई बिजली कनेक्शन ट्रांसफर फाइल गुम हुई है और बिजली विभाग को बार-बार शिकायत देने पर भी समस्या का कोई समाधान न हो पाने से अब मुख्यमंत्री खिड़की (सीएम विंडो) में रजि. नं-2021/080704 के तहत आवेदन किया हैं। शिकायतकर्ता ने सीएम से समस्या का समाधान कराने व लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की फरियाद की है। उल्लेखनीय है कि गांव पंचगांवा(तावड़ू) निवासी हमजा ने तावड़ू बिजली घर के अधिकारी पर ट्यूबवेल कनेक्शन तब्दील करवाने की फाइल गुम करने का आरोप लगाया है।
तावड़ू बिजली विभाग के एजीएम ने शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनके यहां कोई फाइल जमा नहीं हुई है और विभाग का काम ऑनलाइन प्रक्रिया से ही पूर्ण कराया जा रहा है और उनके पास ऑनलाइन पर भी ऐसी फाइल नहीं पहुंची है।