मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रस्ट ने सौंपी 24 सेंसर आधारित सेनेटाइजर मशीनें

01:00 PM Aug 14, 2021 IST

कैथल (हप्र) :

Advertisement

लाला जयभगवान गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कृष्ण गोयल ने उपायुक्त प्रदीप दहिया को लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में 24 सेंसर आधारित सेेनेटाइजर मशीनें भेंट की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाएं कोरोना महामारी को हराने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहली व दूसरी लहर के बाद अब संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था द्वारा मास्क भी वितरित किए गए हैं, जोकि सराहनीय कार्य है। ट्रस्ट के प्रधान कृष्ण गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान वे अब तक जिला में करीब 60 से ज्यादा सेंसर आधारित सेनेटाइजर मशीनें लगा चुके हैं। इस मौके पर प्रवीण गोयल भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आधारितट्रस्टमशीनेंसेनेटाइजरसेंसरसौंपी