मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप का नया दावा, अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क हटाने की भारत की पेशकश

05:31 AM May 16, 2025 IST

दोहा, 15 मई (एजेंसी)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को नया दावा किया कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर सभी शुल्क हटाने की पेशकश की है। अमेरिकी के राष्ट्रपति ने दोहा में व्यापार गोलमेज सम्मेलन में यह भी कहा कि उन्हें एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के साथ ‘थोड़ी समस्या’ है और उन्होंने कुक से कहा है कि वह नहीं चाहते कि वह भारत में आईफोन बनाएं।
ट्रंप अभी पश्चिम एशिया की यात्रा के तहत कतर की राजधानी दोहा में हैं जहां व्यापार गोलमेज सम्मेलन आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे (कुक) कहा कि मेरे मित्र, मैं सुन रहा हूं कि आप भारत में विनिर्माण कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि आप भारत में विनिर्माण करें। ... भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क वाले देशों में से एक है इसलिए भारत में बिक्री करना बहुत कठिन है।’ अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘ उन्होंने (भारत ने) हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे हमसे कोई शुल्क नहीं वसूलने पर सहमत हो गए हैं।’ हालांकि, भारत की ओर से शुल्क कम करने या उन्हें खत्म करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। ट्रंप की यह टिप्पणी कुक के उस बयान के करीब दो सप्ताह बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी ने भारत सहित कई देशों में रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है।
कुक ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि एप्पल जून तिमाही में अमेरिका में बेचे जाने वाले अधिकतर आईफोन भारत से आएंगे जबकि कर दरों पर अनिश्चितता के बीच अन्य बाजारों के लिए आईफोन आपूर्ति में चीन की हिस्सेदारी सबसे अधिक
बनी रहेगी।

Advertisement

‘ईरान के पास दो ही विकल्प-समझौता करो या हमले का सामना’

दोहा (कतर) (एजेंस) : अमेरकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को ईरान पर दबाव बढ़ाते हुए चेतावनी दी कि उसके परमाणु कार्यकम को लेकर उत्पन्न गतिरोध का समाधान करने के लिए दो ही विकल्प है, पहला या तो समझौता करे या संभावित हवाई हमले के लिए तैयार रहे। ट्रंप ने कतर के शीर्ष कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमे यह देखना चाहेंगे कि क्या हम ईरान की समस्या को बिना किसी ताकत के इस्तेमाल के समझदारी से हल कर सकते हैं। इसके केवल दो ही विकल्प हैं: बुद्धिमानी और ताकत।’ ट्रंप ने कहा, ‘मैंने कल रात कहा कि ईरान बहुत भाग्यशाली है कि उसके पास अमीर है क्योंकि वह वास्तव में उनके लिए लड़ रहे हैं। वह नहीं चाहते कि हम ईरान पर घातक कार्रवाई करें। वे कहते हैं कि आप समझौता कर सकते हैं। वे वास्तव में लड़ रहे हैं। मेरा मानना है कि ईरान को अमीर को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहिए।’ एक अन्य बिंदु पर ट्रंप ने कहा, ‘जहां तक ईरान का सवाल है तो वे अच्छा ड्रोन बनाते हैं।’ इससे पहले ट्रंप ने बुधवार को कतर से आग्रह किया था कि वह ईरान पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके परमाणु कार्यक्रम के संबंध में उसे अमेरिका से समझौता करने के लिए मनाए। मध्य एशिया के तीन देशों की यात्रा के तहत कतर पहुंचे ट्रंप ने उनके सम्मान में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल सानी की ओर से आयोजित रात्रि भोज के दौरान यह अपील की थी।

Advertisement
Advertisement