मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप का बड़ा फैसला, NASA प्रमुख पद से मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम वापस लिया

09:12 AM Jun 01, 2025 IST

वाशिंगटन, 1 जून (एपी)

Advertisement

Trump vs Musk: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात घोषणा की कि वह नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का नेतृत्व करने के लिए एलन मस्क के सहयोगी जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि वह इसाकमैन के ‘‘पूर्व संबंधों'' की ‘‘गहन समीक्षा'' के बाद इस निर्णय पर पहुंचे हैं। हालांकि ट्रंप ने अपनी बात को विस्तार से नहीं समझाया। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' ने भी इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई उत्तर नहीं दिया।

Advertisement

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, "पूर्व के संबंधों की गहन समीक्षा के बाद मैं नासा के प्रमुख के लिए जेरेड इसाकमैन का नाम वापस ले रहा हूं।" उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही एक नए उम्मीदवार की घोषणा करूंगा जो मिशन से जुड़ा होगा और अंतरिक्ष में अमेरिका को आगे रखेगा।''

ट्रंप ने दिसंबर में घोषणा की थी कि उन्होंने इसाकमैन को अंतरिक्ष एजेंसी का अगला प्रशासक चुना है। इसाकमैन (42) मस्क के करीबी सहयोगी रहे हैं।

सीनेट की वाणिज्य, विज्ञान और परिवहन समिति ने अप्रैल के अंत में इसाकमैन के नामांकन को मंजूरी दे दी थी और उनके नाम की पुष्टि के लिए सीनेट में शीघ्र मतदान होने की उम्मीद थी। मस्क ने शनिवार को यह खबर आने के बाद ट्रंप के निर्णय पर अफसोस जताया और एक पोस्ट में लिखा कि ‘‘इतना सक्षम और नेकदिल व्यक्ति मिलना दुर्लभ है।''

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsJared IsaacmanNASANational Aeronautics and Space AdministrationTrump vs MuskUS Newsअमेरिका समाचारजेरेड इसाकमैनट्रंप बनाम मस्कडोनाल्ड ट्रंपनासानेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशनहिंदी समाचार