अवैध प्रवासियों, नशा रोकने को चीन, कनाडा, मेक्सिको के उत्पादों पर लगाएंगे शुल्क : ट्रंप
वाशिंगटन, 26 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में अवैध प्रवासियों और मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने के लिए कनाडा और मेक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत और चीन की वस्तुओं पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर कहा, ‘जैसा कि सभी जानते हैं, हजारों लोग मेक्सिको तथा कनाडा से होकर आ रहे हैं और अपने साथ कई अपराध तथा मादक पदार्थ ला रहे हैं। अभी मेक्सिको से आ रहा हजारों लोगों का कारवां हमारी वर्तमान खुली सीमा से होकर आता है।’ ट्रंप ने कहा, ‘20 जनवरी को अपने कई पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में, मैं मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करूंगा ...।’ उन्होंने कहा, ‘यह शुल्क तब तक लागू रहेगा जब तक मादक पदार्थ खासकर फेंटानिल और सभी अवैध विदेशी हमारे देश में यह सब करना बंद नहीं कर देते। मेक्सिको और कनाडा दोनों के पास लंबे समय से जारी इस समस्या को आसानी से हल करने का पूर्ण अधिकार तथा शक्ति है।’