Trump vs Media 'सीबीएस' और '60 मिनट्स' को चुकानी होगी बड़ी कीमत: ट्रंप
वॉशिंगटन, 14 अप्रैल (एजेंसी)
Trump vs Media अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क ‘सीबीएस’ और उसके कार्यक्रम ‘60 मिनट्स’ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम लगातार उन्हें बदनाम कर रहा है और इसे अब "बड़ी कीमत चुकानी होगी"।
ट्रंप ने रविवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “लगभग हर सप्ताह ‘60 मिनट्स’ में मेरा नाम अपमानजनक और भ्रामक ढंग से लिया जाता है। लेकिन इस सप्ताहांत का प्रसारण सारी हदें पार कर गया है।”
पूर्व राष्ट्रपति ने इस प्रसारण को “अवैध और गैरकानूनी” बताया और संघीय संचार आयोग (FCC) के अध्यक्ष ब्रेंडन कार से अपील की कि चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकतम जुर्माना लगाया जाए।
कमला हैरिस साक्षात्कार को लेकर भी मामला
ट्रंप पहले भी ‘60 मिनट्स’ पर 20 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर कर चुके हैं। उनका आरोप है कि चैनल ने कमला हैरिस के एक साक्षात्कार को संपादित कर उन्हें सकारात्मक और ट्रंप को नकारात्मक दिखाने की कोशिश की थी। हालांकि चैनल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सीबीएस की मूल कंपनी और ट्रंप के वकीलों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही है।
यूक्रेन और ग्रीनलैंड रिपोर्ट पर विवाद
इस सप्ताह के एपिसोड में कार्यक्रम के संवाददाता स्कॉट पेली ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का इंटरव्यू किया, जिसमें जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें पुतिन से “100 प्रतिशत नफरत” है और ट्रंप को यूक्रेन आने का न्योता भी दिया ताकि वे युद्ध की स्थिति को खुद देख सकें।
वहीं, संवाददाता जॉन वर्थाइम की ग्रीनलैंड से रिपोर्ट में ट्रंप की इस द्वीप पर नियंत्रण की मंशा को लेकर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दिखाई गईं।
ट्रंप बोले: अब ये न्यूज शो नहीं रहा
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “‘60 मिनट्स’ अब समाचार शो नहीं रह गया है। उन्होंने जो किया है और कर रहे हैं, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।”
इस पूरे मामले पर सीबीएस नेटवर्क की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।