मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Trump Tariff : महत्वपूर्ण उलटफेर... ट्रंप ने वाहन विनिर्माताओं को 25 प्रतिशत शुल्क पर की राहत देने की पेशकश

10:06 PM Apr 29, 2025 IST

वशिंगटन, 29 अप्रैल (एपी)
Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वाहन और कलपुर्जों पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क में कुछ को कम करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यह एक महत्वपूर्ण उलटफेर है, क्योंकि आयात पर करों से घरेलू विनिर्माताओं को नुकसान होने का खतरा था। वाहन विनिर्माताओं और स्वतंत्र विश्लेषकों ने कहा है कि शुल्क की वजह से कीमतें बढ़ सकती हैं, बिक्री कम हो सकती है और दुनिया भर में अमेरिकी उत्पादन कम प्रतिस्पर्धी हो सकता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, लेकिन उन्होंने आदेश के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि हम वाहन विनिर्माताओं को रास्ता देना चाहते हैं और जल्दी से जितना संभव हो उतने रोजगार पैदा करना चाहते हैं। अमेरिकी कंपनी स्टेलेंटिस के चेयरमैन जॉन एल्कैन ने एक बयान में ट्रंप के इस फैसले की सराहना की। जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा ने कहा कि कंपनी ट्रंप द्वारा उद्योग के समर्थन के लिए आभारी है।  कंपनी राष्ट्रपति के साथ बातचीत और प्रशासन के साथ काम करने के लिए उत्सुक है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDonald TrumpHindi Newslatest newsTrump tariffUS Presidentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज