मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Trump Tariff Cut : बड़ी डील, बड़ी बचत; अमेरिका-चीन सौदे का तोहफा , अब कम शुल्क में मिलेगी ज्यादा सुविधा

01:01 PM May 14, 2025 IST

वॉशिंगटन, 14 मई (एपी)

Advertisement

Trump Tariff Cut : अमेरिका में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को चीन से आने वाले 800 डॉलर से कम कीमत के पैकज पर खरीदारी में छूट मिलेगी। अमेरिका और चीन के उच्च शुल्क को 90 दिन के लिए कम करने पर सहमति बनने के बाद यह राहत संभव हो पाई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सोमवार को जारी कार्यकारी आदेश के अनुसार, चीन से आने वाले और अमेरिकी डाक सेवा के माध्यम से आने वाले कम मूल्य के पार्सल पर शुल्क 120 प्रतिशत से घटाकर 54 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

इसमें यह भी कहा गया कि प्रति पैकेज फ्लैट दर मूल्य-आधारित शुल्क के विकल्प के रूप में एक जून को 200 डॉलर तक बढ़ाए जाने के बजाय 100 डॉलर पर रखी जाएगी, जैसा कि पहले तय किया गया था। वाणिज्यिक वाहकों द्वारा भेजे जाने वाले पैकेज सामान्य शुल्क के अधीन हैं, जिसमें भी कटौती की गई है। नए नियम बुधवार से लागू होंगे।

Advertisement

ये अमेरिका प्रशासन द्वारा सभी चीनी वस्तुओं पर आयात करों को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत करने के व्यापक समझौते का हिस्सा हैं जो स्विट्जरलैंड में चीनी अधिकारियों के साथ सप्ताहांत की वार्ता के बाद हुआ है। चीन ने मंगलवार को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर अमेरिकी वस्तुओं पर अपने शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया। हालांकि, यह कटौती अस्थायी है जिससे दोनों पक्षों को अगले 90 दिन में दीर्घकालिक समझौते पर बातचीत करने का अवसर मिलेगा।

लॉजिस्टिक कंपनी पोर्टलेस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) इजी रोसेनजवीग ने कहा कि अमेरिकी ब्रांड व्यापक शुल्क कटौती को लेकर ‘‘बेहद उत्साहित'' हैं। आयात कर अब भी अधिक है लेकिन उतना निषेधात्मक नहीं है जितना यह 145 प्रतिशत पर था जो व्यापार प्रतिबंध के बराबर था। कम मूल्य की वस्तुओं के मामले में ऑनलाइन खरीदारी कई वर्षों से अमेरिका में शुल्क मुक्त रूप से हो रही थी, जिसके तहत उन्हें आयात कर से छूट दी जाती थी।

अत्यंत कम कीमतों की पेशकश करने वाली लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट शीन और टेमू ने भी अधिक बोझिल सीमा शुल्क कागजी कार्रवाई को दरकिनार करते हुए चीन से अमेरिकी खरीदारों तक सीधे शिपिंग कर शुल्क-मुक्त नियम का लाभ उठाया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो मई को चीन और हांगकांग से आने वाले ऐसे पार्सल पर छूट समाप्त कर दी थी, क्योंकि ऐसा कहा जा रहा था कि इससे न केवल शुल्क राजस्व का नुकसान हुआ बल्कि अवैध दवाओं तथा असुरक्षित उत्पादों को बिना पर्याप्त जांच के अमेरिका में आने की अनुमति मिल गई।

अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा के अनुसार, हर दिन 40 लाख कम मूल्य के पार्सल अमेरिका में आ रहे थे जिनमें से कई चीन से आए थे। आपूर्ति श्रृंखला मंच ई2ओपन में उत्पाद रणनीति के समूह उपाध्यक्ष जॉन लैश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कम मूल्य वाले पैकेज की मात्रा अब बढ़ेगी, लेकिन पिछले स्तरों पर वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि 100 डॉलर ‘फ्लैट' दर का मतलब है कि उच्च मूल्य वाले पैकेज पर कम असर पड़ सकता है, क्योंकि प्रभावी शुल्क दर 13 प्रतिशत जितनी कम हो सकती है। कम शुल्क पर शीन और टेमू दोनों से टिप्पणी मांगी गई लेकिन दोनों की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsInternational newslatest newsonline shoppingpresident Donald Trumptariff cutTrump Tariff CutUS-China dealदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार