मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप की जी-7 से जल्दी विदाई

09:48 AM Jun 17, 2025 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। -रॉयटर्स

कनैनिस्किस, 17 जून (एपी)
इस्राइल और ईरान के बीच संघर्ष तेज होने के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां जारी जी-7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही विदा ले रहे हैं। ट्रंप ने सोमवार को कहा कि ‘सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।' दुनिया भर के नेता पूरे विश्व में अनेक क्षेत्रों में जारी तनाव को कम करने में मदद के विशिष्ट लक्ष्य के साथ जी-7 में एकत्र हुए, लेकिन ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर टकराव के कारण यह बाधित हो गया है।

Advertisement

इस्राइल ने चार दिन पहले ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए थे। शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने चेतावनी दी कि इससे पहले कि ‘बहुत देर हो जाए' ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगानी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि ईरानी नेता ‘बातचीत करना चाहते होंगे' लेकिन उनके पास अपने परमाणु कार्यक्रमों को लेकर सहमति बनाने के लिए 60 दिन थे और फिर भी इस्राइली हवाई हमले शुरू होने से पहले वे ऐसा करने में विफल रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘उन्हें समझौता करना होगा।'
यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका इस संघर्ष में सैन्य रूप से शामिल होगा ट्रंप ने कहा, ‘मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।' अब तक इस्राइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम स्थलों को निशाना बनाया है, लेकिन वह ईरान के फोर्डो यूरेनियम संवर्धन संयंत्र को नष्ट नहीं कर सका है। यह स्थल जमीन के अंदर काफी गहराई में है और इसे नष्ट करने के लिए इजराइल को 30,000 पाउंड (14,000 किलोग्राम) के ‘जीबीयू-57 मैसिव ऑर्डनेंस पेनेट्रेटर' की आवश्यकता होगी। इस्राइल के पास इस स्तर के बमवर्षक नहीं हैं।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर सोमवार दोपहर चेतावनी देते हुए कहा, ‘सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!' इसके तत्काल बाद ट्रंप ने शिखर सम्मेलन छोड़कर जाने का फैसला किया। सोमवार शाम को जब ट्रंप ने जी-7 के अन्य नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई, तो उन्होंने बस इतना कहा, ‘मेरा वापस जाना बेहद जरूरी है।' मेजबान देश कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति की मौजूदगी के लिए बहुत आभारी हूं और मैं पूरी तरह से समझता हूं।'

Advertisement

Advertisement