For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Chhaava Controversy : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लिखा अमित शाह को पत्र, फिल्म ‘छावा' को बैन करने की रखी मांग

09:11 PM Mar 20, 2025 IST
chhaava controversy   मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लिखा अमित शाह को पत्र  फिल्म ‘छावा  को बैन करने की रखी मांग
Advertisement

बरेली (उप्र), 20 मार्च (भाषा)

Advertisement

Chhaava Controversy : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात, दरगाह आला हजरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर फिल्म ‘‘छावा'' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

उनका आरोप है कि यह फिल्म सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है। नागपुर में हाल ही में हुए दंगों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार है। शाह को लिखे पत्र में मौलाना रजवी ने फिल्म के निर्देशक, निर्माता और लेखक के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उनका दावा है कि फिल्म में बादशाह औरंगजेब को इस तरह से दिखाया गया है, जिससे हिंदू युवा भड़क गए हैं।

Advertisement

रजवी ने अपने पत्र में कहा कि फिल्म ‘छावा' की रिलीज के बाद से देश का माहौल खराब हो रहा है। फिल्म में बादशाह औरंगजेब की छवि हिंदू विरोधी के रूप में दिखाकर हिंदू युवाओं को भड़काया गया है। यही कारण है कि हिंदू संगठनों के नेता जगह-जगह औरंगजेब के बारे में नफरत भरे भाषण दे रहे हैं। इसी कारण 17 मार्च को नागपुर में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जो बेहद खेदजनक है।

मौलाना रजवी ने कहा कि मैंने तुरंत मीडिया के माध्यम से शांति की अपील की और माहौल को शांत करने के लिए नागपुर की मस्जिद के उलेमा और इमामों से रात भर संपर्क बनाए रखा। उन्होंने औरंगजेब के बारे में मुस्लिम समुदाय के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘‘भारत के मुसलमान बादशाह औरंगजेब को अपना आदर्श और नेता नहीं मानते।

Advertisement
Tags :
Advertisement