मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रंप टिकटॉक से जुड़े, कुछ ही घंटों में 11 लाख फॉलोअर

06:37 AM Jun 04, 2024 IST

न्यूयॉर्क, 3 जून (एजेंसी)
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे डोनाल्ड ट्रंप लोकप्रिय वीडियो एप टिकटॉक से जुड़ गए हैं, जिस पर उन्होंने राष्ट्रपति रहने हुए प्रतिबंध लगाने की कोशिश की थी। रविवार सुबह तक ट्रंप ने इस सोशल मीडिया मंच पर 11 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ जुटा लिए। उनके पोस्ट को 10 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया और 2.4 करोड़ लोगों ने देखा।
ट्रंप ने टिकटॉक पर एक वीडियो में कहा, ‘यह एक सम्मान है।’ इस वीडियो में उन्हें शनिवार रात न्यूजर्सी में ‘अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप’ मुकाबले में प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए और सेल्फी खिंचवाते हुए देखा गया। ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन च्युंग ने कहा, ‘हम किसी भी मोर्चे पर अपनी उपस्थिति नहीं छोड़ेंगे। यह ट्रंप समर्थक और बाइडेन रोधी सामग्री देखने वाले युवा दर्शकों तक लगातार पहुंचने का प्रयास है।’ राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अप्रैल में एक विधेयक पर हस्ताक्षर किये थे, जिससे अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लग सकता है। हालांकि, उनका चुनाव प्रचार अभियान फरवरी में टिकटॉक से जुड़ गया था।

Advertisement

Advertisement