For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रंप फिर सुपर पावर

07:09 AM Nov 07, 2024 IST
ट्रंप फिर सुपर पावर
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लेवलैंड (1885-1889 और 1893-1897) के बाद दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने चार साल के अंतराल के बाद व्हाइट हाउस में वापसी की है।
Advertisement

20 जनवरी को लेंगे शपथ, कड़े मुकाबले में हारीं कमला हैरिस

वाशिंगटन, 6 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की, जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को आसानी से हरा दिया। विस्कोन्सिन में जीत के साथ ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट का आंकड़ा छू लिया। शाम तक मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने 277 जबकि कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिये। कुल 538 निर्वाचक मंडल वोट के लिए मतदान होता है। नये राष्ट्रपति को शपथ दिलाने का समारोह 20 जनवरी 2025 को यूएस कैपिटल कॉम्प्लेक्स के मैदान में होगा।
ट्रंप (78) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस जीत को अमेरिका में ‘स्वर्णिम युग’ की वापसी बताया। ट्रंप ने कहा, ‘हम अपनी सीमाओं को दुरुस्त करने जा रहे हैं।’ ट्रंप 2020 में जो बाइडेन से हार गए थे। तब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को चुनौती दी थी और अपने समर्थकों को परोक्ष रूप से कहा था कि वे अमेरिकी संसद परिसर की ओर कूच करें। फिर हिंसक स्थिति बन गयी। वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्हें आपराधिक आरोपों में दोषी करार देने के बाद भी नामांकन का अवसर मिला। ये नतीजे कमला हैरिस के लिए बहुत निराशाजनक रहे। राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा जुलाई में चुनाव अभियान से नाम वापस लेने के बाद हैरिस को मौका मिला था।

Advertisement

मेरे दोस्त ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई : मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप की जीत पर बुधवार रात उन्हें फोन पर बधाई दी। इससे पहले मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नये सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’ मोदी ने इस पोस्ट के साथ ट्रंप से मुलाकात की कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा की। ऐसी एक तस्वीर में वह ट्रंप के साथ गले मिलते तो दूसरे में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ठहाके लगाते दिख रहे हैं।

Advertisement

राहुल और खड़गे ने भी दी बधाई

नयी दिल्ली (एजेंसी) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। खड़गे ने कहा कि ‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’ राहुल गांधी ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रिपब्लिकन पार्टी को सीनेट में बहुमत

डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल कर लिया है और प्रतिनिधि सभा में नियंत्रण के लिए मशक्कत कर रही है। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के साथ दोनों सदनों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के संख्या बल में बदलाव की संभावना है। दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी की मजबूत उपस्थिति ट्रंप के एजेंडे की दिशा तय करेगी। अगर डेमोक्रेटिक पार्टी प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करती है, तो यह ट्रंप के लिए अवरोधक के समान होगा। ट्रंप ने फ्लोरिडा में कहा कि नतीजों ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए ‘अभूतपूर्व और जोरदार जनादेश’ दिया है। उन्होंने सीनेट की जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया।

शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 901 अंक चढ़ा

मुंबई (एजेंसी) : डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खबरों के बीच आईटी और फार्मा शेयरों में भारी लिवाली से बुधवार को स्थानीय शेयर बाजारों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। सेंसेक्स 901.50 अंक बढ़कर 80,378.13 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सूचकांक 1,093.1 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 80,569.73 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी 270.75 अंक या 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई।

Advertisement
Advertisement