Trump Health Update ट्रंप ने कराई वार्षिक शारीरिक जांच, स्वास्थ्य को बताया ‘अच्छा’
वाशिंगटन, 12 अप्रैल (एजेंसी)
Trump Health Update अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अपनी वार्षिक शारीरिक जांच कराई और कहा कि उनका स्वास्थ्य "अच्छा" है। जनवरी में 78 वर्ष की आयु में अमेरिका के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप ने वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में लगभग पांच घंटे बिताए।
ट्रंप ने इस दौरान कहा, “मैं काफी समय वहां था। मुझे लगता है कि मेरा स्वास्थ्य काफी अच्छा है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह चिकित्सकों से जीवनशैली में बदलाव के बारे में कुछ सलाह लेकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह सलाह क्या है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप की शारीरिक जांच अभी जारी है और उनके स्वास्थ्य के बारे में विवरण जल्द ही व्हाइट हाउस के चिकित्सक द्वारा साझा किया जाएगा।
जांच के बाद, ट्रंप सीधे एयरफोर्स वन में सवार होकर फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह बहुत अच्छी स्थिति में हैं।