For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकी

05:00 AM Mar 05, 2025 IST
ट्रंप ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement
वाशिंगटन/ ब्रसेल्स, 4 मार्च (एजेंसी)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी सैन्य सहायता अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है। ट्रंप का यह निर्णय पिछले दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ हुई तीखी बहस के बाद सामने आया है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है, जिससे एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के हथियार और गोला-बारूद की आपूर्ति प्रभावित होगी। अधिकारी ने कहा कि यह आदेश तब तक प्रभावी रहेगा जब तक ट्रंप यह निर्धारित नहीं कर लेते कि यूक्रेन ने रूस के साथ शांति वार्ता के लिए प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
Advertisement

उधर, यूरोपीय संघ की कार्यकारिणी के प्रमुख ने मंगलवार को सदस्य देशों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 800 अरब यूरो (841 अरब अमेरिकी डॉलर) की योजना का प्रस्ताव रखा। इसका मकसद अमेरिका के रक्षा सहयोग से अलग होने के संभावित कदम का मुकाबला करना और युद्धग्रस्त यूक्रेन को सैन्य ताकत प्रदान करना है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि विशाल ‘रीआर्म यूरोप’ पैकेज को 27 यूरोपीय संघ नेताओं के समक्ष रखा जाएगा, जो बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स में एक आपातकालीन बैठक में मिलेंगे।

लेयेन ने कहा, ‘मुझे उन खतरों की गंभीर प्रकृति का वर्णन करने की आवश्यकता नहीं है जिनका हम सामना कर रहे हैं।... यदि सदस्य देश अपने रक्षा व्यय में सकल घरेलू उत्पाद के औसतन 1.5 प्रतिशत की वृद्धि करते हैं, तो इससे चार वर्षों की अवधि में लगभग 650 अरब यूरो (683 अरब अमरीकी डॉलर) का राजकोषीय प्रावधान हो सकता है। इसके अतिरिक्त 150 अरब यूरो (157 अरब अमेरिकी डॉलर) का ऋण कार्यक्रम भी दिया जाएगा, जिससे सदस्य देश रक्षा में निवेश कर सकेंगे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement