For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Trump Education Cuts ट्रंप को शिक्षा विभाग में छंटनी की मंजूरी, 1,400 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में

09:31 AM Jul 15, 2025 IST
trump education cuts ट्रंप को शिक्षा विभाग में छंटनी की मंजूरी  1 400 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में
Advertisement

वाशिंगटन, 15 जुलाई (एपी)
अमेरिकी उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिक्षा विभाग को समाप्त करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है, जिससे लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी का रास्ता साफ हो गया है। यह फैसला सोमवार को उस जिला अदालत के आदेश पर रोक लगाकर दिया गया, जिसमें छंटनी पर अंतरिम रोक लगाई गई थी।

Advertisement

बोस्टन के जिला न्यायाधीश मयोंग जॉन ने अपने आदेश में कहा था कि छंटनी से विभाग की कार्यक्षमता पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने ट्रंप की योजना पर सवाल उठाते हुए छंटनी को अव्यावहारिक बताया था। इसके बाद एक संघीय अपीलीय अदालत ने भी प्रशासन की अपील पर राहत देने से इनकार कर दिया था।

हालांकि, अब सर्वोच्च न्यायालय ने तीन न्यायाधीशों की असहमति के बावजूद जॉन के आदेश पर रोक लगा दी है। इससे ट्रंप प्रशासन को शिक्षा विभाग को धीरे-धीरे समाप्त करने की योजना फिर से लागू करने की कानूनी छूट मिल गई है — यह वही योजना है जिसे ट्रंप ने 2024 के चुनाव प्रचार में प्रमुख वादा बताया था।

Advertisement

सोमवार रात ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर कहा, “यह देशभर के अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी जीत है। हमें सरकारी नौकरशाही के बोझ को कम करना ही होगा।”

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर शिक्षा विभाग का विघटन आगे बढ़ता है तो न केवल संघीय सहायता योजनाएं प्रभावित होंगी, बल्कि पूरे अमेरिका में शिक्षा नीति का ढांचा भी अस्थिर हो सकता है। विपक्ष ने इस फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कदम शिक्षा को और असमान बनाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement