मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Trump Claim न्यूक्लियर युद्ध रोका, व्यापार रोकने की दी धमकी : ट्रंप

08:55 AM May 13, 2025 IST

नयी दिल्ली, 13 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को व्यापार रोकने की धमकी देकर रोका। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों से साफ-साफ कहा कि अगर संघर्ष नहीं रुका, तो व्यापार बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार से जुड़ी कोई चेतावनी या चर्चा नहीं हुई।

Advertisement

क्या कहा भारत ने?

क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने

व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा, “हमने कहा कि अगर तुम (भारत और पाकिस्तान) युद्ध रोकते हो, तो हम बहुत व्यापार करेंगे। लेकिन अगर नहीं रोकोगे, तो कोई व्यापार नहीं होगा। लोगों ने व्यापार का ऐसा उपयोग पहले कभी नहीं किया, जैसा मैंने किया।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से 10 मई को दोनों देशों के बीच स्थायी युद्धविराम हुआ। ट्रंप ने कहा, “यह एक संभावित परमाणु युद्ध था, जो लाखों लोगों की जान ले सकता था। हमने इसे रोका।”

भारत-पाक की सराहना की

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “दोनों देश ताकतवर हैं, लेकिन उन्होंने हालात की गंभीरता को समझा और जिम्मेदारी से काम लिया।” उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंस और विदेश मंत्री रुबियो को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया।

Advertisement
Tags :
ceasefirediplomatic interventionDonald TrumpIndia Pakistan tensionNuclear WarOperation SindoorSouth Asia crisisUS trade threatUS-India tiesअंतरराष्ट्रीय कूटनीति English: Trump claimअमेरिका भारत संबंधअमेरिकी चेतावनीऑपरेशन सिंदूरट्रंप का दावापरमाणु युद्धभारत पाकिस्तान संघर्षयुद्धविरामव्यापार धमकी