For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Trump Claim न्यूक्लियर युद्ध रोका, व्यापार रोकने की दी धमकी : ट्रंप

08:55 AM May 13, 2025 IST
trump claim न्यूक्लियर युद्ध रोका  व्यापार रोकने की दी धमकी   ट्रंप
Advertisement
  • भारत का पलटवार : किसी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा

नयी दिल्ली, 13 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को व्यापार रोकने की धमकी देकर रोका। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दोनों देशों से साफ-साफ कहा कि अगर संघर्ष नहीं रुका, तो व्यापार बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि, भारत ने ट्रंप के इस बयान को पूरी तरह खारिज कर दिया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका के साथ हुई बातचीत में व्यापार से जुड़ी कोई चेतावनी या चर्चा नहीं हुई।

Advertisement

क्या कहा भारत ने?

  • सरकारी सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका ने भारत से चार बार संवाद किया।
  • 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की।
  • 8 और 10 मई को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की।
  • 10 मई को रुबियो ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बात की।
  • सूत्रों के मुताबिक, “इनमें से किसी भी बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र नहीं हुआ।”

क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति ने

व्हाइट हाउस में एक प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा, “हमने कहा कि अगर तुम (भारत और पाकिस्तान) युद्ध रोकते हो, तो हम बहुत व्यापार करेंगे। लेकिन अगर नहीं रोकोगे, तो कोई व्यापार नहीं होगा। लोगों ने व्यापार का ऐसा उपयोग पहले कभी नहीं किया, जैसा मैंने किया।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से 10 मई को दोनों देशों के बीच स्थायी युद्धविराम हुआ। ट्रंप ने कहा, “यह एक संभावित परमाणु युद्ध था, जो लाखों लोगों की जान ले सकता था। हमने इसे रोका।”

भारत-पाक की सराहना की

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “दोनों देश ताकतवर हैं, लेकिन उन्होंने हालात की गंभीरता को समझा और जिम्मेदारी से काम लिया।” उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंस और विदेश मंत्री रुबियो को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement