For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

US News: अमेरिका में अकेले आए बच्चों को आव्रजन न्यायालय में प्रतिनिधित्व के लिए दी जाने वाली मदद रोकी गई

08:40 AM Feb 19, 2025 IST
us news  अमेरिका में अकेले आए बच्चों को आव्रजन न्यायालय में प्रतिनिधित्व के लिए दी जाने वाली मदद रोकी गई
डोनाल्ड ट्रंप। रायटर्स फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 19 फरवरी (एपी)

Advertisement

US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से अकेले प्रवेश करने वाले बच्चों को आव्रजन न्यायालय में कानूनी प्रतिनिधित्व के लिए दी जाने वाली मदद रोक दी है।

सरकार का यह कदम निर्वासन के खिलाफ लड़ रहे उन लोगों के लिए एक झटका है जो वकील का खर्च नहीं उठा सकते। ‘अकेसिया सेंटर फॉर जस्टिस' ने कहा कि वह अपने संघीय अनुबंध के तहत 26,000 प्रवासी बच्चों को सेवाएं प्रदान करता है।

Advertisement

गृह मंत्रालय ने यह ‘‘काम रोकने के आदेश'' के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया और समूह को केवल इतना बताया कि यह कदम ‘‘आपके नियंत्रण से बाहर के कारणों'' के तहत उठाया गया है और इसे खराब प्रदर्शन के आधार पर लिए गए निर्णय के रूप में नहीं समझा जाना चाहिए। यह आदेश अगले नोटिस तक प्रभावी रहेगा।

गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय ने इस मामले से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। अकासिया ने कहा कि वह देश भर में 85 संगठनों के नेटवर्क के माध्यम से कानूनी सहायता कार्यक्रम चलाता है जिसके तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रतिनिधित्व किया जाता है।

निर्वासन को चुनौती देने वाले लोग अपने खर्च पर वकील रख सकते हैं, लेकिन सरकार उन्हें यह सुविधा नहीं देती। ‘सेंटर फॉर जेंडर एंड रिफ्यूजी स्टडीज' में प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता की निदेशक क्रिस्टीन लिन ने कहा, ‘‘किसी बच्चे से यह उम्मीद करना बेतुका और बेहद अन्यायपूर्ण है कि वह आव्रजन न्यायालय में खुद का प्रतिनिधित्व करेगा।''

Advertisement
Tags :
Advertisement