मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश को जोड़ना ही सच्ची देशभक्ति है : राहुल

10:49 AM Feb 18, 2024 IST
वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी। - प्रेट्र

वाराणसी, 17 फरवरी (एजेंसी)
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे पड़ाव में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह देश मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं। उन्होंने कहा कि भाई-भाई में टकराव से देश कमजोर होगा और देश को जोड़ना ही सच्ची देश भक्ति है।
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं गंगा जी के सामने अहंकार से नहीं आया हूं, सिर झुकाकर आया हूं। इस यात्रा में सबको लगना चाहिए कि वह अपने भाई से मिलने आये हैं।’ उन्होंने कहा कि देश में दो भारत हैं, एक अमीरों का और एक गरीबों का भारत। मीडिया को लेकर गांधी ने कहा, ‘ये सारे चैनल उद्योगपतियों के हैं। ये देश के किसानों, मजदूरों के मुद्दे को नहीं दिखाएंगे। ये मीडिया मोदी जी को 24 घंटे दिखाएगा, ऐश्वर्या राय को दिखाएगा, लेकिन असल मुद्दे को नहीं दिखाएगा।’ इस दौरान राहुल गांधी ने भीड़ से राहुल नाम के लड़के को अपने पास बुलाकर पढ़ाई में खर्च रुपयों और बेरोजगारी के बारे में बात की। राहुल गांधी ने पूछा, ‘नोटबन्दी से किसी को फायदा हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘देश में दो ही मुद्दे हैं बेरोजगारी और महंगाई।’ उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन गोलेगड्डा क्षेत्र से प्रारंभ इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ खुली जीप में खड़े होकर काशी विश्वनाथ मंदिर गए।

Advertisement

बीच में यात्रा रद्द कर वायडान गए

भदोही : भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करते हुए बिहार से उत्तर प्रदेश पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चंदौली और वराणसी की यात्रा के बाद भदोही की यात्रा रद्द कर दी और वह वायनाड चले गए। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने जनसभा के मंच से यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को किसी आकस्मिक कारणों से अपने लोकसभा क्षेत्र में जाना पड़ा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है। यात्रा 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी।’

Advertisement
Advertisement