For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सच्चे मानवीय संबंधों को भौतिकवाद से ऊपर उठना होगा : गुरप्रीत घुग्गी

07:31 AM Feb 07, 2025 IST
सच्चे मानवीय संबंधों को भौतिकवाद से ऊपर उठना होगा   गुरप्रीत घुग्गी
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से आयोजित व्याख्यान में शिरकत करते प्रसिद्ध हास्य अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 6 फरवरी (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पंजाबी विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को पीएम-ऊषा योजना (रूसा) के अंतर्गत ‘पूंजीवादी युग में रिश्तों के बदलते समीकरण’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध हास्य अभिनेता गुरप्रीत घुग्गी ने व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम को छात्रों, शिक्षकों और विशिष्ट अतिथियों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली।
गुरप्रीत घुग्गी ने बताया कि किस प्रकार पूंजीवाद ने मानवीय रिश्तों को नया रूप दिया है तथा उन्हें अधिकाधिक लेन-देन आधारित बना दिया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे युग में जी रहे हैं जहाँ भावनाओं को अक्सर आर्थिक दृष्टि से मापा जाता है। सच्चे मानवीय संबंधों को भौतिकवाद और सामाजिक मान्यता से ऊपर उठना चाहिए।
सांस्कृतिक आयाम जोड़ते हुए विद्यार्थियों ने पंजाब की कलात्मक विरासत का जश्न मनाते हुए लोकगीत, मिर्जा और भांड प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने दिलचस्प चर्चा के लिए मंच तैयार किया। इस कार्यक्रम में एक इंटरेक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें जीजीडीएसडी कॉलेज की शैक्षणिक और सांस्कृतिक समृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता दिखी। इससे पहले गुरप्रीत घुग्गी का स्वागत पौधे देकर किया गया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के फाइनेंस सचिव जतिंदर भाटिया, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा और पंजाबी विभाग की प्रमुख डॉ. हरविंदर चहल दीप प्रज्ज्वलन के दौरान उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement