मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरदीप निज्जर हत्या मामले में ट्रूडो के आरोप बेबुनियाद : अमरेंद्र

07:15 AM Sep 20, 2023 IST

चंडीगढ़, 19 सितंबर (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन दावों को खारिज कर दिया कि जून में सर्रे गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ था। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि यह हत्या कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारा, सर्रे के प्रबंधन के भीतर गुटीय झगड़े का नतीजा थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रूडो दुर्भाग्य से वोट बैंक की राजनीति के कारण जाल में फंस गए और भारत के साथ राजनयिक संबंधों को दांव पर लगा दिया। कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री के लिए बिना सबूत इस तरह का बयान देना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भारत विरोधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना भी की।

Advertisement

Advertisement