For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

King चार्ल्स से मिलेंगे ट्रूडो, कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी का मुद्दा उठाएंगे

10:05 AM Mar 03, 2025 IST
king चार्ल्स से मिलेंगे ट्रूडो  कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी का मुद्दा उठाएंगे
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मध्य लंदन के लैंकेस्टर हाउस में आयोजित शिखर सम्मेलन में एक पूर्ण बैठक में भाग लिया। रॉयटर्स
Advertisement

टोरंटो, 3 मार्च (एपी)

Advertisement

Canada vs America: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से सोमवार को मुलाकात के दौरान कनाडा को 51वां राज्य बनाने की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ‘‘धमकियों'' पर चर्चा करेंगे।

कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकियों पर चुप्पी साधने के कारण महाराजा की कनाडा में आलोचना हो रही है। ट्रूडो ने रविवार को लंदन में कहा कि वह चार्ल्स के साथ कनाडाई लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडाई लोगों के लिए इस समय एक राष्ट्र के रूप में हमारी संप्रभुता और हमारी स्वतंत्रता के लिए खड़े होने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है।''

चार्ल्स कनाडा में राष्ट्र प्रमुख हैं। कनाडा पूर्व उपनिवेशों के ब्रिटिश राष्ट्रमंडल का सदस्य है। कनाडा में राजशाही विरोधी आंदोलन बहुत व्यापक नहीं है, लेकिन ट्रंप की धमकियों पर महाराजा की चुप्पी ने हाल के दिनों में इस मामले पर चर्चा को बढ़ावा दिया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement