For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ट्रक आप्रेटरों ने अकाली दल का किया समर्थन

06:48 AM May 30, 2024 IST
ट्रक आप्रेटरों ने अकाली दल का किया समर्थन
डेराबस्सी में बुधवार को ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान शिअद प्रत्याशी एनके शर्मा को समर्थन देते हुए। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 29 मई (हप्र)
पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी द्वारा ट्रक आप्रेटरों तथा ट्रक यूनियनों के साथ की गई कथित वादाखिलाफी के विरोध में डेराबस्सी इलाके के ट्रक आप्रेटरों ने शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा के समर्थन में एकजुटता दिखाई। बुधवार को डेराबस्सी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रक यूनियन के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह पप्पू, अवतार सिंह जवाहरपुर, मेजर सिंह परागपुर, ट्रक आप्रेटर गुरइकबाल सिंह पूनिया ने बताया कि पंजाब की आप सरकार ने ट्रक आप्रेटरों की वोट हासिल करने के लिए उनके साथ चुनाव से पहले कई तरह के वादे किए थे। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस अवसर पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एनके शर्मा ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद बतौर सांसद वे ट्रक आप्रेटरों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस दौरे के दौरान लोगों द्वारा बताए गए मुद्दों के आधार पर परनीत कौर, धर्मवीर गांधी तथा बलबीर सिंह से पांच-पांच सवाल पूछे थे। तीनों में से किसी भी प्रत्याशी ने आज तक इन सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। उन्होंने कहा कि परनीत कौर, धर्मवीर तथा बलबीर सिंह इस चुनाव में मुद्दा विहीन हो चुके हैं। तीनों प्रत्याशियों ने पटियाला की जनता के साथ एक बार भी विकास के नाम पर बात नहीं की है। इस अवसर पर समाजसेवी गुरदर्शन सिंह सैनी, राजिंदर सिंह ईस्सापुर, पूर्व सरपंच बसंत सिंह, महिंदर सूद, जसपाल सिंह, बीबी बलविंदर कौर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×