अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत
रेवाड़ी, 12 दिसंबर (हप्र)
दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कापड़ीवास के पास अज्ञात वाहन ने ट्रक के चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के गांव बांझडोली के मुकेश कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई चन्द्रभान एक कंपनी में गाड़ी चलाता था। बीती रात चन्द्रभान के पिता शीशराम का उसके पास फोन आया कि वह मुम्बई में है और पता चला है कि चन्द्रभान का धारूहेड़ा के कापड़ीवास के पास एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो पता चला कि घायल चन्द्रभान को रेवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया है। जब तक वह रेवाड़ी के अस्पताल पहुंचा तब तक चन्द्रभान की मौत हो चुकी थी। पूछताछ में पता चला रोड क्रॉस करते समय किसी अज्ञात वाहन ने चन्द्रभान को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकेश कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।