सीमेंट प्लांट से क्लिंकर चोरी में आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
पानीपत, 12 नवंबर (हप्र)
थाना मतलौडा की थर्मल चौकी पुसिल ने श्री सीमेंट प्लांट से क्लिंकर चोरी करने मामले में फरार आरोपी ट्रक ड्राइवर को थर्मल बाईपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अनस निवासी मवाना मेरठ यूपी के रूप में हुई है। थर्मल चौकी इंचार्ज एसआई सतविंद्र ने बताया कि थर्मल चौकी में राजेंद्र निवासी जहाबरी खुर्द हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया था कि उसका मेसर्स बाला जी ट्रेडिंग हरिद्वार के नाम से ट्रांसपोर्ट का काम है। उन्होंने पानीपत थर्मल के पास स्थित श्री सीमेंट प्लांट में क्लिंकर लोडिंग व अनलोडिंग का ठेका लिया है। थर्मल रेलवे लाइन साइडिंग से ट्रकों में क्लिंकर लोड कर श्री सीमेंट प्लांट तक लाया जाता है। लोडिंग वर्कर गणेश ने 20 जून की देर रात चोरी के इरादे से एक यूपी नंबर ट्रक में क्लिंकर लोड कराया। ऑपरेटर सोनू ने इसकी सूचना उसे दी तो उसने तुरंत गाड़ी को रुकवा दिया। ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अनस निवासी मवाना मेरठ के रूप में बताई। गाड़ी मालिक को मौके पर आने के लिए कहा परंतु अभी तक नहीं आया। ड्राइवर भी कुछ देर बाद वहा से भागने में कामयाब हो गया। आरोपी गाड़ी मालिक, ड्राइवर व ऑपरेटर गणेश मिलीभगत कर मैटीरियल चोरी कर रहे थे। थाना मतलौडा में राजेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस टीम ने गत दिनों ट्रक मालिक गाजियाबाद निवासी आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने ऑपरेटर गणेश व ड्राईवर अनस के साथ मिलकर प्लांट से क्लिंकर चोरी करने की साजिश रचकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा था। एसआई सतविंद्र ने बताया पुलिस टीम ने सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी अनस को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।