मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, महिला की मौत, दो घायल

10:43 AM Sep 04, 2024 IST

रोहतक, 3 सितंबर (निस)
शिवाजी काॅलोनी थाना के अंतर्गत गांव रिटौली के पास हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि महिला के शरीर के अंग सड़क पर बिखर गए। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शव गृह भिजवा
दिया। ग्रामीण आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े
रहे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को गांव रिटौली निवासी नीतल अपने पति गांव बिलौटा निवासी रविन व मां के साथ बाइक पर रिटौली से रोहतक जा रही थी। इसी दौरान गांव के नजदीक पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर जैसे ही चले तो तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में नीतल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पति व मां को गंभीर चोटें लगीं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके चलते रूट डायवर्ट कर पुलिस ने वाहनों को निकाला। ग्रामीण आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Advertisement

Advertisement