For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांवड़ियाें की पिकअप काे ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

09:53 AM Jul 12, 2023 IST
कांवड़ियाें की पिकअप काे ट्रक ने मारी टक्कर  एक की मौत
असंध में मंगलवार को नेशनल हाईवे 152 डी पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त पिकअप। इनसेट मृतक माेनू का फाइल फाेटाे। -निस
Advertisement

असंध, 11 जुलाई (निस)
नेशनल हाइवे 152 डी पर गांव राहड़ा के पास साेमवार रात काे करीब 12 बजे कावड़ियाें से भरी पिकअप गाड़ी काे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक 25 वर्षीय कावड़िये की माैके पर माैत हाे गई जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हाे गए। सभी काे असंध के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां माेनू काे डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया। सभी 8 गंभीर घायलाें काे पीजीअाई राेहतक रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात राेहतक जिले के थाना महम के गांव बल्मबा निवासी दीपक पुत्र कंवर सिंह अपने परिवार व दाेस्ताें महम निवासी मोनू, सचिन, साहिल, कृष्ण, संदीप व दीपक, मनीष, मनीष, रोहतक निवासी सोनू, रिटौली निवासी आकाश, चरखी दादरी निवासी सोनू, बरवाला निवासी राजेश, विजय, राहुल पिकअप गाड़ी में सवार होकर हरिद्वार डाक कावड़ लेने के लिए जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी साेमवार रात काे करीब 11 बजकर 55 मिनट पर असंध के गांव राहड़ा के पास पहुंची ताे नारनाैल की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिकअप के पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में बैठे कावड़िये बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद घायलों को असंध के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां डाॅक्टराें ने 25 वर्षीय मोनू को मृत घोषित कर दिया। जबकि कृष्ण, सचिन, साहिल, सदींप व दीपक दाेनाें पुत्र राजमल, मनीष को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल से पाेस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें काे साैंप दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×