For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

परेशान महिलाओं ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर डाला डेरा

08:01 AM May 29, 2024 IST
परेशान महिलाओं ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर डाला डेरा
मंगलवार को झज्जर के गांव दूबलधन की महिलाएं पानी की समस्या लेकर पब्लिक हेल्थ कार्यालय लेकर जाते हुए। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 28 मई (हप्र)
पिछले तीन माह से पानी की समस्या से परेशान होकर बरी विधानसभा के गांव दूबलधन के ग्रामीणों ने मंगलवार को झज्जर जिला मुख्यालय पर पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया। ग्रामीण पानी की समस्या से परेशान थे जिन्होंने करीब 5 घंटे तक कार्यकारी अभियंता के कार्यालय के बाहर धरना दिया। बाद में कार्यकारी अभियंता के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। धरना देने वालों में काफी संख्या में गांव दूबलधन की महिलाएं भी शामिल रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले करीब तीन माह से भीषण गर्मी में वह पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण ने विभाग के ऑपरेटर और जेई पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पानी की समस्या इतना विकराल रूप धारण किए हुए हैं कि उन्हें पानी को खरीद कर अपना काम चलाना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्दी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें मजबूर होकर आंदोलन का कदम भी उठाना पड़ सकता है। उधर इस मामले में विभाग के कार्यकारी अभियंता का कहना है कि उन्होंने पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×