युवक, उसके परिजनों से तंग युवती ने खाया कीटनाशक, भर्ती
सिरसा, 5 दिसंबर (हप्र)
युवक से परेशान होकर गौशाला मोहल्ले की एक युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया युवती ने बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला एक युवक उसे दोस्ती करने के लिए दबाव डालता और अक्सर परेशान करता था। उसके घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसकी प्राइवेसी खत्म की हुई है। आरोपी युवक नीरज, उसकी मां बबली, बहन पीतू उसे एक साल से परेशान कर रहे हैं। युवती ने बताया कि वह होटल में काम करने जाती तो युवक उसके पीछे आ जाता। जब उसने उसके परिजनों से शिकायत की तो उसकी मां व बहन ने कहा कि वह उसके बेटे को बदनाम कर रही है। युवक ने अपनी मां व बहन के साथ मिलकर अपने घर में लगे कैमरे का मुंह उसके घर की तरफ कर दिया। युवती की मां का निधन हो गया है और पिता बीमार रहते हैं। आरोप है कि युवक अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर आता और तेज आवाज में गाना चलाता।
इस बारे में उसके मौसा को शिकायत की तो उसने भी उसकी शह ली। पुलिस ने बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।