गंदगी से परेशान उपप्रधान, प्रशासन ने निकाला समाधान
07:24 AM Jul 04, 2023 IST
राजपुरा, 3 जुलाई (निस)
नगर काउंसिल के सीनियर उपप्रधान जय किशन अग्रवाल के निवास के बाहर सीवरेज जाम होने से सड़क पर गंदे पानी की निकासी एक महीने तक न होने से नाराज अग्रवाल ने भरे मन से जब वीडियो बना कर एक्सियन सीवरेज व वाटर सप्लाई विभाग को डाली तो वह वायरल हो गई। इसके बाद हरकत में आये सीवरेज विभाग के अधिकरियों ने 24 घंटे से पहले उक्त शिकायत को दूर कर दिया। उल्लेखनीय है कि काउंसिल के सीनियर उप प्रधान जय किशन अग्रवाल निवासी डालिमा विहार ने 30 जून को वीडियो में बताया कि एक महीने से मेरे घर के बाहर सीवरेज बंद होने से सड़क पर गंदा पानी जमा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो एक्सियन ही नहीं विधायक के पास भी पहुंची।
Advertisement
Advertisement