जंडसर मोड़ में युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने निगला जहर
बरनाला, 5 जून (निस)
बरनाला जिले के गांव जंडसर मोड़ में एक व्यक्ति द्वारा ब्लैकमेलिंग से दुखी होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक विवाहित व्यक्ति को एक युवती अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रही थी, साथ ही 20 लाख रुपए भी मांग रही थी। इससे तंग आकर व्यक्त ने जहरीली चीज निगल ली जिसे गंभीर हालात में डीएमसी लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की के साथ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं ब्लैकमेलिंग से दुखी होकर जहर खाने वाला व्यक्ति डीएमसी लुधियाना में उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है।
पुलिस स्टेशन शैहना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमंदर सिंह ने बताया कि जंडसर मोड़ की महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसका पति गुरप्रीत बरनाला में एक जिम में जाया कर रहा। इस दौरान उसकी मुलाकात सुखप्रीत कौर से हुई। लड़की ने उसके पति को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया। उसने आरोप लगाया कि सुखप्रीत उसके पति को अपने साथ ले गई तथा उसके कोई नशीली चीज पिलाकर उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली, उसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद वह उसके पति को ब्लैकमेल करने लगी। इससे उसका पति बहुत ज्यादा दुखी रहने लगा था। एक दिन उसके पूछने पर उसके पति ने उसे युवती के बारे में बताया कि वह उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांग रही है।
पति ने उसे बताया था कि वह पहले भी उसे कई बार गूगलपे के जरिये हजारों रुपए भेज चुकी है, लेकिन उस युवती का लालच बढ़ता ही गया। इससे तंग आकर उसके पति ने जीवनलीला समाप्त करने की सोची तथा जहरीली चीज पी ली, जिसे गंभीर हालत में लुधियाना में दाखिल करवाया गया है। वह उसके पति को वीडियो वायरल करने की भी धमकी देती थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।