बच्चा न होने के तानों से परेशान महिला ने लगाया फंदा, पति पर केस दर्ज
रेवाड़ी, 21 मई (हप्र)
धारूहेड़ा में शादी के 7 साल बाद भी बच्चा नहीं होने के तानों से परेशान विवाहिता ने बीती रात फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची मृतका की मां ने दामाद के खिलाफ उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार जींद शहर के अर्बन एस्टेट में रहने वाली मंजीत की शादी 7 साल पहले भिवानी के गांव बिरण निवासी रोहित फोगाट के साथ हुई थी। फिलहाल रोहित धारूहेड़ा स्थित सेक्टर-7 की बेस्टेक सोसायटी में पत्नी मंजीत के साथ रह रहा था। बीती रात मंजीत ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना के बाद मृतका के परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।
मृतका की मां सुशीला देवी ने सेक्टर-6 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंजीत को बच्चा नहीं हो रहा था, जिसे लेकर मंजीत व रोहित में अकसर मनमुटाव रहता था। बीती सुबह उसे मंजीत ने फोन कर रोहित द्वारा प्रताडि़त करने की शिकायत की थी। तानों व प्रताड़ना से परेशान होकर बीती शाम मंजीत ने फंदा लगाकर जान दे दी।
जांचकर्ता महिपाल सिंह ने बताया कि मृतका की मां सुशीला देवी की शिकायत पर दामाद रोहित के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।