पावर कट से परेशान, लगाया जाम
गुरुग्राम, 7 अगस्त (निस)
सोहना में शनिवार सुबह से पावरकट से परेशान लोगों का गुस्सा देर रात फूट पड़ा और गुरुग्राम मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने बिजली निगम व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। जिससे वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओ राहुल यादव ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति ठीक करा दी जाएगी।
इस अवसर पर पहलवान सतबीर खटाना, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज राघव, मनजीत खटाना, जीतू छोक्कर,पार्षद हरीश नंदा, विजय सिंगला, नीरज कौशिक, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चुग, सुधीर शर्मा मौजूद रहे। लोगों ने कहा कि सोहना कस्बे में पिछले 3 माह से बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है। बिजली आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। बिजली आपूर्ति के अभाव में समस्त उपकरण फेल होकर रह गए हैं। इसका पानी व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
लोगों ने बिजली व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की कई बार शिकायत अधिकारियों से भी की है किंतु समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सोहना बिजली निगम में तैनात अधिकारी होम स्टेशन से नदारद रहते हैं। अधीनस्थ कर्मचारी अपनी मनमर्जी चलाते हैं तथा छोटे छोटे फॉल्टों को भी ठीक करने में गुरेज करते हैं। जिससे लोगों को बिना बिजली के ही रात गुजारनी पड़ती है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सोहना में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा तथा कर्मचारियों का घेराव करके बिजली कार्यालय पर ताले जड़े जाएंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्द ही रणनीति बनाकर बिजली विभाग के खिलाफ हल्ला बोल करने का एलान किया है।