मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वैक्सीन न मिलने से परेशान हीमोफीलिया के मरीज सीएम से लगाएंगे गुहार

07:52 AM Aug 10, 2023 IST
विष्णु गोयल

जगाधरी (निस) : लंबे समय से हीमोफीलिया बीमारी के रोगियों को पर्याप्त मात्रा में दवाई (वैक्सीन) नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की आवाज जिला हीमोफैलिक वेलफेयर सोसायटी उठा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब मरीजों ने सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ इस बाबत हरियाणा के मुख्यमंत्री से उनके जिले में होने वाले दौरे के दौरान मिलने की योजना बनाई है। सोसायटी के प्रधान विष्णु गोयल का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री महोदय उनकी जरूर सुनेंगे। जिला हीमोफैलिक सोसायटी के प्रधान विष्णु गोयल का कहना है कि हीमोफीलिया खून न जमने की एक बीमारी है, जिसका कोई पक्का इलाज नहीं है। इसमें हर बार दवाई के इंजेक्शन लेने पड़ते हैं। उनका कहना है कि बीते 4-5 माह से दवाई पर्याप्त नहीं मिल रही है। यल ने बताया कि काफी समय से इस बीमारी की दवाई फैक्टर 7, 8 और 9 की कमी चल रही है।

Advertisement

Advertisement